ब्रह्मर्षि समाज से सम्बंधित ब्लॉग | ब्लॉग लिखने का मेरा मकसद समाज से जुड़े पहलुवों पर शोध करना है, ताकि सही मार्गदर्शन मिले | मेरा इरादा किसी भी धर्म, जाति या व्यक्ति विशेष को ढेस या हानि पहुँचाने का कतई न है | अगर किसी भाई बंधू को मेरे ब्लॉग के लेख से जुड़े हुए सच्चाई से समस्या है, तो मैं इतिहास नहीं बदल सकता, मुझे क्षमा करें | आप से विनती है वर्तमान को सही करने की चेष्टा करें और भविष्य से जोड़कर उज्वल इतिहास का निर्माण करें | आपने अपना बहुमूल्य समय मेरे ब्लॉग को दिया इसके लिए मैं आपका सदा आभारी हूँ | आप अपने विचार कमेन्ट के जरिये व्यक्त करके मेरा मार्गदर्शन कर सकते हैं, मुझे ब्लॉग लेखन में सहायता का अनुभव प्राप्त होगा | पाठकों से अनुरोध है आप लेख का दुरूपयोग न करें | संतोष कुमार (लेखक)

स्व. वीर ब्रहमेश्वर मुखिया एवं भूमिहार जाति सम्बंधित ब्लॉग

Thursday 7 June 2012

स्व. वीर ब्रहमेश्वर मुखिया अमर रहें

हिंदू धर्म के स्वर्ण जाति से सम्बंधित, प्रतिबंधित 'रणवीर सेना' प्रमुख के नाम से चर्चित और 'अखिल भारतीये राष्ट्रवादी किसान संगठन' के संस्थापक स्व. वीर ब्रहमेश्वर नाथ सिंह उर्फ ब्रहमेश्वर मुखिया उर्फ मुखिया जी के बारे में मैं उनके देहांत के पहले केवल उनका नाम सुन रखा था, उनके बारे में मुझे ज्यादा और कुछ भी पता नहीं था | मुखिया जी के देहांत के बाद टीवी और समाचार पत्रिका में जो देखने और पढ़ने को मिला उससे उनके बारे में और भी ज्यादा जानने की मेरी उत्सुकता बढ़ गई इसलिए उनकी शवयात्रा में शामिल हुआ | उनकी शवयात्रा में शारारती तत्वों द्रारा किये गई तोड़-फोड से मुझे काफी आघात पहुंचा, उन लोगों ने जो तोड़-फोड व आगजनी की थी वह गलत था | मुखिया जी और भूमिहार समाज की छवि को धूमिल करने की पूरी कोशिश की गई थी, हो सकता है वे लोग विरोधी दल की राजनितिक उपज हों | घर आकार मैंने सोंच लिया की मुखिया जी से सम्बंधित मुझे कुछ लिखना चाहिए साथ ही साथ शारारती तत्वों द्रारा की गए उत्पात को देखते हुए मैंने ब्लॉग लिखने का निर्णय लिया | असामाजिक तत्वों द्रारा की गए उपद्रव की वजह से कई लोग मुखिया जी की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो सके नहीं तो कम से कम डेढ़ से दो लाख और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी | ब्लॉग के माध्यम से प्रिये पाठकों से अनुरोध है आप इस ब्लॉग से अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं लेकिन ब्लॉग के लेख का दुरूपयोग न करें | कृपया कमेन्ट के जरिये अपने विचार अवश्य प्रकट करें | धन्यवाद |

- संतोष कुमार (लेखक)

0 comments:

Post a Comment

न्यूज: समाचार पत्र, मैगजीन, टेलीवीजन और वेबसाइट से संगृहीत

Copyright © 2012 संतोष कुमार http://brahmeshwarmukhiya.blogspot.com

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP